कल्पवास कर रही महिला के गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग,मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

कल्पवास कर रही महिला के गैस सिलेंडर में चाय बनाते समय अचानक आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| आनन-फानन में कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया| जिसके बाद अन्य कल्पवासियों नें राहत किस साँस ली|


शहर के पांचाल घाट पर पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के कस्बा अल्लागंज के ग्राम मिघोल निवासी विजय लक्ष्मी पत्नी नरेंद्र सिंह मेला रामनगरिया में नरसिंह दास के क्षेत्र में कल्पवास कर रहें है| सुबह विजय लक्ष्मी गैस चूल्हे पर चाय बना रहीं थी तो अचानक उनके गैस सिलेंडर में आग लग गयी| आग लगनें की जानकारी होनें पर आस-पास के कल्पवासियों में हड़कंप मच गया | सूचना पर मेला थाना प्रभारी मंजेश कुमार आदि मौके पर आ गये और उन्होंने आग पर चादर आदि डालकर काबू पाया| आग से कोई जान-माल का नुकसान ही हुआ| आग बूझने के बाद आस-पास कल्पवासियों नें राहत की सांस ली|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?