फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
हिंदू महासभा के द्वारा 23 जनवरी को होने वाली हिन्दुत्व की वन्देमातरम यात्रा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। वंदेमातरम यात्रा की तैयारियों को लेकर दिनांक 15/1/23 को दोपहर 2 बजे हिन्दू महासभा जिला कार्यालय आवास विकास टीला मसेनी पर होगी।यह जानकारी हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने दी।उन्होंने कहा हिन्दू महासभा हिंदुत्व के लिए कार्य करती हैं।हिन्दू हितों की रक्षा के लिए संगठन ज़िले में समर्पित हैं उन्होंने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप अपने हिन्दुत्व के विचारो को रखने के लिये बैठक में जरूर उपस्थित हो ।युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने कहा कि वंदेमातरम यात्रा में सभी हिन्दू भाइयों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना चाहिए।अपनी संस्कृति की रक्षा के लिए हम सब को संगठित होना होगा।संगठित होकर असंभव कार्य को भी सम्भव किया जा सकता हैं। उन्होने कहा आने वाले दिनों में सभी को साथ लेकर हिन्दू समाज को आगे बढ़ाने के लिए हिंदू महासभा कार्य करेगी।बैठक में वंदेमातरम यात्रा को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया जाएगा।
