फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
मेला रामनगरिया में अचानक एक आवारा कुत्ते नें लगभग एक दर्जन कल्पवासियों को काटकर अपनी दहशत फैला दी है| लोग कुत्ते को लेकर दहशत में हैं|
शनिवार को मेले में आवारा कुत्ते नने अपनी दहशत फैला दी| कुत्ते नें जनपद विधूना दरियापुर निवासी आत्माराम पुत्र मलखान के साथ ही 25 वर्षीय मोहन, 10 वर्षीय बालक लवकुश के साथ ही राजेपुर के अलीगढ़ निवासी वालिका काजल पुत्री रमेश सहित लगभग एक दर्जन लोगोंको कुत्ते नें अपना निशाना बनाया| जिससे कल्पवास करनें वाले लोगों में दहशत है|
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट