मगरवारा में बना दस बेड का हॉस्पिटल – पैथालॉजी, एक्सरे मशीन व एंबुलेंस सहित सभी सुविधाएं
उन्नाव,आरोही टुडे न्यूज़, सदर तहसील के मगरवारा में शनिवार को देवा हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। जिससे अब मगरवारा क्षेत्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो गई है। क्षेत्रीय लोगों को पहले इलाज के लिए उन्नाव और शुक्लागंज जाना पड़ता था। क्षेत्र में नया हॉस्पिटल खुलने लोगों आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा में राहत मिली है। हॉस्पिटल में एंबुलेंस सेवा 24 घंटे मौजूद रहेगी।
हॉस्पिटल के डायरेक्टर मिस्टर नीतिश एंवम डॉ यूबी सिंह ने बताया कि हमने अपने अस्पताल को ग्रामीण और निर्धन तबके के मरीजों को ध्यान में रखकर बनाया है। उनका सही और समुचित इलाज हो उनकी यही प्राथमिकता रहेगी। हॉस्पिटल में न्यूरो, आर्थोपेडिक, बाल रोग, स्त्री रोग आदि की स्पेशलिटी रहेगी। समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें निर्धन लोगों का निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप अतिथि रुप में डॉ डीएस राव व डॉ अभीजीत अग्निहोत्री (एमबीबीएस), डॉ नितीश द्विवेदी, डॉ स्वास्तिका सिंह चंदेल, डॉ एके कुशवाहा, रिशभ सिंह, रजनी गुप्ता, मनोज सिंह, दीपशिखा सिंह, सरिता सिंह, एसपी सिंह, विमला सिंह, सत्यवीर सिंह एवंम प्रतिक्षित स्टाप मौजूद रहा।
