फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भारत विकास परिषद् महीयसी महादेवी शाखा के सदस्यों ने लाल दरवाजा स्थित यूनियन बैंक के सामने शाखा के सम्मानित सदस्य श्री अनुज गुप्ता के प्रतिष्ठान आर एस बैटरी सर्विस पर , मकर संक्रान्ति पर्व पर कढ़ी चावल का वितरण किया गया।
जिसमें लगभग 700 व्यक्तियों ने स्वादिष्ट कढ़ी चावल ग्रहण कर परिषद परिवार के इस प्रकार के कृत्यों की जोकि महीयसी महादेवी शाखा द्वारा आज लगभग एक सप्ताह से शहर के विभिन्न स्थानों पर लगातार किए जा रहे हैं जिससे ठिठुरती ठंड में आम जन मानस लाभान्वित हो रहा है ,सभी लोगों के द्वारा सराहना की गई।
आज के कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष श्री अमर नाथ गुप्ता, गौरव मिश्रा, अनिल कुमार सक्सेना, कुशल गुप्ता,अनुज कुमार गुप्ता , पंकज सक्सेना, सीता राम राठौर एवम् आलोक रायजादा की टीम ने सोनू, बबलू के सहयोग से सुव्यवस्थित ढंग से सभी को वितरण किया।