अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
बीती रात अमृतपुर थाना क्षेत्र के बदायूं मार्ग गांव परमापुर के पास सड़क हादसे में अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी । जिससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची अमृतपुर थाना पुलिस व ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस की मदद से घायल दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया गया । जिसमें बाइक चालक पुष्पेंद्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । घायल साथी द्रुपाल को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया ।
वही यहां दोनों बाइक सवार अपने गांव धर्मपुर सथरा थाना कलान जिला शाहजहांपुर से अपनी ससुराल राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव खरगपुर राई जा रहे थे । तभी यह हादसा अमृतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमापुर के पास हो गया । सूचना पर राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृतक पुष्पेंद्र के परिजन पहुंचे और उनका वहां पर रो रो कर बुरा हाल हो गया । पुलिस ने पंचनामा अमृतपुर पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर पंचनामा अमित शर्मा द्वारा भरा गया पोस्टमार्टम हाउस भेजना गया है।