फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
ढाईघाट गंगा तट पर लगे मेला रामनगरिया में पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम नेे साधु, संतों और कल्पवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया है।
शमसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० अभिजीत यादव के निर्देश पर ढाईघाट गंगा तट पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में आये हुए साधु, संतों और कल्पवासियों का लैब टेक्रीशियन लोकेन्द्र कुमार और राजन राव ने खून का परीक्षण किया और जरूरत के मुताबिक फार्मासिस्ट सनत कुमार, फैजान, अकबर ने उन्हें दवाओं का वितरण किया है। इस मौके पर दोपहर एक बजे तक 62 मरीजों का रक्त परीक्षण कर उन्हें दवायें मुहैया करायी गयीं। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आए हुए साधु, संतों और कल्पवासियों को कोविड-19 केे नियमों का पालन करने की सलाह दी है। बताया कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें। दिन में कई बार साबुन से हाथ धोएं, साथ ही दो गज की दूरी बनाएं रखे। कोरोना से बचाव बेहद जरूरी है।