नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आज रामानंद बालिका इंटर कॉलेज में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं ने समाज के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित पर्यटन अधिकारी श्री चित्रगुप्त जी ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि युवा हीरे की तरह होते हैं बस उनको तराशने की आवश्यकता होती है |युवाओं के द्वारा समाज को एक नई दिशा मिलती है |
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता दुबे ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अवगत कराते हुए कहा कि सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए एवं उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए | यदि प्रत्येक युवा उनके विचारों को ग्रहण करेगा तो निश्चित ही वह समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा |
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि युवा देश का भविष्य होते हैं युवाओं के द्वारा ही हमारा समाज विकास की ओर आगे बढ़ता है | प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री विनीत अग्निहोत्री,सहायक अध्यापिका श्रीमती बबली पाल,सुनीता दुबे,नीना कठेरिया, साधना राठौर,फरहाना हाशमी, युवा साथी निशू कटियार,नितिन गुप्ता, संचित एवं अन्य लोग उपस्थित रहे |
