नवाबगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिला फर्रुखाबाद स्थित मंझना ग्राम पंचायत में विधि-विधान के साथ हवन-पूजन कर पंचमुखी हनुमान जी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।
रविवार मकर संक्रांति के अवसर पर ब्रजेश शास्त्री के दिशा निर्देशन में अजीत गंगवार, आलोक गंगवार व सौम्य पटेल के द्वारा ग्राम मंझना में पंचमुखी हनुमान जी की दक्षिणमुखी मूर्ति की स्थापना की गई।सभी श्रद्धालुओं ने हवन-पूजन कर विधि-विधान के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई।
गौरतलब है कि इससे पहले उस मंदिर में माता दुर्गा, शिव जी ,साई बाबा, भगवान शनिदेव जी महाराज की स्थापना हुई थी। दोपहर में सैकड़ों की संख्या मे ग्रामबासी भजन कीर्तन करते हुए मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे। पुरोहित ब्रजेश शास्त्री ने विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार करते हुए प्रतिमा की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराई। सुंदर कांड पाठ का उच्चारण शैलेन्द्र गोस्वामी’ पिंकू के द्वारा किया गया। हवन की पूर्ण आहुति के साथ सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने मनोरथ की कामना की। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमानजी के जयकारे के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
मान्यता है कि मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूर्ण होती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल गंगवार’ बीटू भइया , आशीष सक्सेना, अमित पाल’बंटू,जिला पंचायत सदस्य यशवीर आर्य,जिला पंचायत सदस्य सुधीर यादव,अखिलेश गंगवार’वकील साहब, कुलबीर गंगवार, सुशील यादव’प्रधान, पिंकू गोस्वामी, हरिनंदन यादव, रजत सक्सेना,रतनेश गोस्वामी, दीपू गुप्ता, अवधेश गोस्वामी, गोलू,रोहित शाक्य सहित सैकड़ों क्षेत्रबासी मौजूद रहे।