मोहम्दाबाद, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
भारत विकास परिषद पांचाल शाखा का हर्ष वर्ष की भांति मकर सक्रांति कार्यक्रम दिनांक 15-01- 2023 दिन रविवार को वृद्ध आश्रम अलावलपुर मोहम्मदाबाद में रखा गया है जिसमें सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर खिचड़ी,अचार, पापड,गजक का वितरण किया सभी बुजुर्ग महिला,पुरुषो ने पांचाल शाखा के सभी सदस्यों को आशिर्वाद दिया।
सभी महिलाओं को गरम पजामिया बाटी गई इस अवसर पर कन्हैया लाल जैन,शिवम गुप्ता अनिल सक्सेना,रत्नेश पाल, अवधेश दीक्षित, अजीत सिंह सरवन आदि सदस्य उपस्थित रहे वृद्ध आश्रम के संयोजक श्री मयंक सिंह जी का विशेष सहयोग रहा । अध्यक्ष शिवम गुप्ता, सचिव अनिल सक्सेना, कोषाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, महिला संयोजिका रत्नेश पाल आदि लोगों ने व्यवस्था संभाली।
