Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

किसानों ने घुमंतू अन्ना जानवरों को तहसील प्रांगण में किया बंद,अधिकारी मौन

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

थाना क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा तहसील प्रांगण में 500 से ज्यादा गाय कर दी बन्द है उप जिलाधिकारी ताकते रह गए किसानों ने घुमंतू अन्ना जानवरों को तहसील प्रांगण में बंद कर दिया है और बाहर से गेट भी लगा दिया है जबकि किसानों से बात की तो उन्होंने बताया है कि हमारी गेहूं की फसल अन्ना मवेशी उजाड़ रही थी जिस पर मैंने जिलाधिकारी संजय सिंह को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी तो उन्होंने कहा था कि जल्द ही अन्ना मवेशी को पकड़कर गौशाला में भेजा जाएगा लेकिन कोई भी पकड़ने के लिए नहीं आया।

वहीं पर नगला हुसा आसमपुर बली पट्टी रानी गांव अमृतपुर ताजपुर नयागांव हरिहरपुर भाऊपुर चौरासी के इधर से आने वाली गायों को काश्तकारों ने पकड़कर तहसील में बंद कर दी हैं उपजिलाधिकारी पदम सिंह को भी अवगत करा दिया गया है कि गाय तहसील प्रांगण में बंद हैं और उन लोगों का बताना है कि जिलाधिकारी संजय सिंह को भी फोन पर बता दिया है चौकी इंचार्ज अमित शर्मा के द्वारा खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता को भी जानकारी दे दी है कि ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रांगण में गाय बंद कर दी हैं तो उन्होंने बताया है कि जल्द में पहुंच रहा हूं ग्रामीण नीरज कुमार श्याम सिंह महेंद्र सिंह बिजेंद्र सिंह श्याम मोहन राम मोहन राम तीरथ प्रमोद मानसिंह बलराम राम नरेश दिनेश मिथुन धीरेंद्र बृजकिशोर रामसागर शेर बहादुर रामदीन आदि ग्रामीणों का बताना है कि हम लोगों की चौकी इंचार्ज अमित शर्मा एस आई प्रेम शंकर एसआई कमलेश राजपूत थाना पुलिस वाल के साथ पहुंचे और तहसील गेट पर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने लगे कुछ गायों को रोका लेकिन ग्रामीणों नहीं रुके गाय अंदर कर दी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?