हरदोई, आरोही टुडे न्यूज़
हिंदी व्याकरण आधारित प्रशिक्षण से भाषा के शुद्ध भाव की जानकारी मिल सकेगी- डायट प्राचार्य रावेंद्र सिंह बघेल
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा राज्य हिंदी संस्थान उ.प्र. वाराणसी के दिशा निर्देशन में समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को उच्च प्राथमिक स्तरीय हिंदी व्याकरण आधारित प्रशिक्षण के निर्देश दिए थे। जिस क्रम में प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हरदोई रावेंद्र सिंह बघेल द्वारा समन्वयक के रूप में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट योगेंद्र सिंह एवं डायट प्रवक्ता आशा यादव व शिखा को नोडल के रूप में नामित कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
सन्दर्भदाता के रूप में राज्य हिंदी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त विकास खण्ड टड़ियावां से हिंदी विषय के एआरपी अभिषेक कुमार मिश्र, प्राथमिक विद्यालय पूराबहादुर के प्र.अ. आशीष शुक्ला, कन्या जूनियर हाई स्कूल रेलवे गंज की स.अ. अनुपम यादव व उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवा की स.अ. तलत जहाँ को शामिल किया गया है। 17 जनवरी से शुरू हो रहे इस पाँच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रत्येक विकास खण्ड से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। यह प्रशिक्षण हिंदी व्याकरण पर आधारित होगा। जिसमें व्याकरण मॉड्यूल की आवश्यकता, वर्ण विचार, व्यंजन व उनके उच्चारण स्थान, अनुनासिका, र के विभिन्न रूप के साथ संयुक्ताक्षर, संधि, समास, लोकोक्ति व मुहावरे एवं निबन्ध व पत्र लेखन पर आधारित आदि सत्रों को शामिल किया गया है। डायट प्रवक्ता आशा यादव ने कहा कि समस्त प्रतिभागी दोपहर 12 बजे समय से ऑनलाइन जुड़कर विभिन्न सत्रों को ध्यानपूर्वक सुनें। इस प्रशिक्षण के बाद निश्चित रूप से हिंदी को और बेहतर तरीके से बच्चों को सिखाने में सहायता मिलेगी।