ससुरालीजनों की मारपीट से क्षुब्ध क्षेत्र पंचायत सदस्य ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या

फर्रुखाबाद,मोहम्मदाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

ससुरालीजनों की मारपीट से क्षुब्ध क्षेत्र पंचायत सदस्य ने फाँसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।

थाना क्षेत्र के गांव जल्लापुर के मजरा नगला चूड़ा निवासी वार्ड नंबर नौ से क्षेत्र पंचायत सदस्य रितेश कुमार राजपूत (36) ने ससुरालीजनों की मारपीट से क्षुब्ध होकर अपने घर के बरामदे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा लगाकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। रितेश का विवाह वर्ष 2010 में हुआ था। पत्नी शांति देवी से आए दिन झगड़ा होता रहता था।

बीते दिन रविवार अपराह्न तीन बजे रितेश और उसकी पत्नी शांति देवी के बीच झगड़ा हुआ। पत्नी ने इसकी सूचना अपने मायके जनपद कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सराय दोयम में दी। इस पर रितेश के ससुर रामअवतार, साला शिवम उर्फ कल्लू तथा साढ़ू कन्हैया जल्लापुर आ धमके। बताया गया इन सभी ने रितेश के साथ मारपीट की और पीआरबी तथा 1090 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रितेश को पकड़कर थाने ले आई। शाम लगभग पांच बजे पुलिस ने रितेश तथा रितेश की पत्नी में समझौता कराकर रितेश को पत्नी शांति देवी के सुपुर्दगी में दे दिया। इसके बाद शांति देवी पति रितेश को लेकर घर चली आई। शाम लगभग आठ बजे शांति देवी के पिता रामअवतार, भाई शिवम उर्फ कल्लू तथा बहनोई कन्हैया दोबारा रितेश के घर पहुंचे और रितेश की भाभी विनीता तथा भाई राणा सुमित कुमार को डरा धमका कर घर से बाहर कर दिया। उसके बाद रात्रि लगभग 11:00 बजे छिबरामऊ वापस चले गए।

सुबह जब शांति देवी की नींद खुली तो पति रितेश का शव फंदे पर झूलता देखा। शांति देवी ने स्वयं ही शव को उतार कर चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर रितेश की भाभी विनीता और भाई राणा सुमित कुमार पहुंचे तो उन्होंने रितेश के शव को चारपाई पर पड़ा देखा। रितेश की भाभी विनीता ने रितेश के ससुराली जनों पर रितेश की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया। रितेश खेती बाड़ी का काम करता था। उसके दो बेटियां नव्या तथा साक्षी एवं एक बेटा हनी है। भाई राणा सुमित कुमार की सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय कुमार मौर्या ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?