डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर लगभग 500 गरीब परिवारों को कंबल वितरित किए

कायमगंज , फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के जन्मदिन पर वरिष्ठ सपा, नेता केंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने अपने लक्ष्य हॉस्पिटल परिवार के साथियों तथा अपने भाई मझोला ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान अभिषेक शाक्य आदि के साथ रेलवे स्टेशन कायमगंज के आसपास बसे लगभग 500 गरीब परिवारों को कड़ाके की सर्दी में राहत पहुंचाने की दृष्टि से कंबल उनके घरों पर जाकर उपलब्ध कराए।

इसी के साथ डॉ नवल किशोर शाक्य ने धार्मिक नगरी कंपिल चौराहा तथा अलीगंज आदि स्थानों पर भी ऐसे परिवार जो फुटपाथ पर या झोपड़ियों में अथवा सड़क के किनारे रहकर अपना जीवन यापन करते हैं। उन सभी परिवारों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीब परिवार के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे । वे सभी तथा जन सामान्य डॉ श्री शाक्य के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए।

इस अवसर पर डॉ नवल किशोर शाक्य ने कहा कि मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव उत्तर प्रदेश में ही नहीं, वरन पूरे भारत में महिलाओं की आदर्श हैं। उनके जन्मदिन पर गरीबों को सहायता पहुंचाना मानवीय दृष्टिकोण के साथ ही ऐसे शुभ अवसर पर अत्यंत शुभ कार्य है । बड़ी संख्या में डॉ नवल किशोर के साथ मौजूद युवाओं तथा अन्य लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए युवा महिला नेता डिंपल यादव के सुखद भविष्य एवं उज्जवल तथा स्वस्थ्य दीर्घ जीवन की कामना की है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?