अमृतपुर, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
आवारा मवेशी किसानों के लिए बने सिरदर्द रात भर जागने के बावजूद भी आवारा मवेशी खेतों को पहुंचा रहे भारी नुकसान।
दूसरी तरफ हो रहा थानाध्यक्ष का वीडियो वायरल। वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष गौवंशो को भगा रहे किसानों को लात घूसों से कर रहे मारपीट।
एसपी अशोक कुमार मीणा की स्वच्छ छवि पर थानाध्यक्ष अमृतपुर लगा रहे बट्टा।
बीते दिन अमृतपुर तहसील परिसर में किसानों ने कई सैकड़ों गौवंशो को किया था बंद।
वहीं आज थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल का एक किसान को पैर से मारते व लातियाते हुए नजर आये और साथी पुलिसकर्मियों का लाठी चार्ज करते हुए वीडियो हुआ वायरल।
किसान के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल , चर्चा का विषय बना हुआ है।
दूसरी तरफ एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति व एएसपी अजय प्रताप किसानों से वार्ता कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगे।
वहीं थानाध्यक्ष अमृतपुर स्थिति को बिगाड़ने में लगे हुए मालूम होते है।
वही मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति से आवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने लगाई गुहार
अपर जिलाधिकारी ने आवारा मवेशियों से किसानों को निजात दिलाने का दिया आश्वासन
थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम राजपुर पिथनापुर संपर्क मार्ग का मामला।