Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गंगापार क्षेत्र के किसानों का तहसील परिसर में आवारा गौवंशो को लाना अभी तक जारी, अधिकारी मौके पर पहुंचे

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

आवारा गौवंशो को पकड़वाने के लिए पहले भी किसानों ने प्रशासन से मांग की थी लेकिन किसानों की समस्या को जिम्मेदार अधिकारियो ने नजरअंदाज कर दिया। आवारा गौवंश से छुटकारा पाने के लिए पीड़ित किसानों ने गौवंशो को खुद से पकड़ना शुरू किया।

 गंगापार क्षेत्र के किसानों ने तहसील अमृतपुर के परिसर में आवारा गौवंशो को लाना शुरू कर दिया था जोकि अभी तक जारी है। तहसील परिसर में हजारों गौवंश अपना डेरा डाले हुए है। जैसे ही किसानों को जानकारी हुई कि प्रशासन द्वारा रात्रि में तहसील का गेट खोलकर गौवंशो को बाहर निकाल दिया जाएगा। भीषड़ गलन में भी किसान रात्रि में तहसील गेट पर डटे रहे और तहसील गेट पर पहरेदारी करते रहे। सुबह किसानों को भारतीय किसान यूनियन भानु गुट का समर्थन प्राप्त हुआ।किसान यूनियन के नेता संजय सोमवंशी ने तहसील अमृतपुर पहुचकर किसानों से बात की और उनको अपना समर्थन दिया।मौके पर एडिसनल एसपी,एडीएम,डीडीओ,बीडीओ, सीओ आदि आलाधिकारी व कर्मचारी पहुँचे। प्रशासन की तरफ से तहसील परिसर के अंदर व बाहर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई है। अधिकारियों द्वारा डीसीएम बुलाकर गौवंशो को लदबाना शुरू कर दिया गया है। लेकिन गौवंशो की अधिक संख्या के कारण शासन प्रशासन के हाथ पैर फूल रहे है। स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने बताया है कि यदि किसान के साथ कोई अवस्था होती है तो उसके साथ किसान यूनियन भारतीय किसान जिला अध्यक्ष हर संभव मदद करने के लिए किसान के लिए तैयार है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?