Download App from

19 वें फर्रुखाबाद युवा महोत्सव की प्रतियोगिताओं में 19 वीं ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,देखिए किसे कौन सा ताज मिला….

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

19वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव में प्रतियोगिताओं में 19वीं ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता का आयोजन फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के तत्वावधान में किया गया। प्रतिभागियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डा० संदीप शर्मा ने कहा कि प्रशासन को रामनगरिया मेले में जुटने वाली हजारों की भीड़ में कोरोना का प्रभाव नजर नहीं आता लेकिन युवा महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में कोरोना दिखता है।

वास्तविकता तो यह है कि रामनगरिया मेले से प्रशासन को करोड़ों की आमदनी होती है जिसके सामने सभी महामारी विफल हो जाती है कोविड-१९ प्रतिबन्धों के तहत इस वर्ष भी ब्यूटी विद ब्रेन कन्टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर (उoप्रo) की 20 वर्षीय प्रियम सिंह के सिर पर सजा मिस इण्डिया का ताज मिला जबकि कानपुर की 20 वर्षीय नेहा शुक्ला बनी मिस उत्तर प्रदेश- फर्रुखाबाद की 17 वर्षीय शिवांगी चौहान को मिस टीन इण्डिया एवं फर्रुखाबाद के 23 वर्षीय हर्ष दुबे को मिस्टर हैण्डसम इण्डिया का ताज मिला| 19 वर्षीय मुस्कान को मिस फर्रुखाबाद और 20 वर्षीय रोहित कुमार को मिस्टर फर्रुखाबाद का ताज मिला मुजफ्फरनगर के 19 वर्ष के रितिक बालियान मिस्टर उत्तर प्रदेश बने| अपने यहाँ के हरिओम अवस्थी को मिस्टर उत्तर प्रदेश प्रिन्स का ताज मिला है । मेरठ की 18 वर्षीय विदुषी भारद्वाज मिस प्रिटी इण्डिया, लखनऊ की सोनिया मिस उत्तर प्रदेश अर्थ, सन्त कबीर नगर की 20 वर्षीय मन्दाकिनी राय मिस उत्तर प्रदेश प्रिन्सेज बनी हैं , लखनऊ की 21 वर्षीय सिमरन सिंह मिस ग्राण्ड उत्तर प्रदेश प्रयागराज की शिवानी निषाद मिस मॉडल उत्तर प्रदेश के ताज से नवाजी गयीं, वाराणसी की 17 वर्ष की कशिश पटेल मिस टीन उत्तर प्रदेश बनी। कानपुर की रिचा सचान मिस कानपुर रीजन, मान्सी राठौर मिस फर्रुखाबाद प्रिन्सेज बनी। गुडगाव की चित्रांशी परिहार को मिस सुपर मॉडल का ताज मिला फर्रुखाबाद के पीयूष दुबे मिस्टर कानपुर रीजन, शिव प्रताप सिंह मिस्टर फर्रुखाबाद प्रिन्स बने | फतेहगढ़ की 24 वर्षीय प्रगति कटियार को मिसेज फर्रुखाबाद का ताज मिला।

देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागियों नें ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने भारत में पहने जाने वाली आकर्षक ड्रेस में रेम्प वाक किया । मिस कान्टेस्ट के लिए पांच ड्रेसों काली जीन्स सफेद शर्ट,काली जीन्स काला सैण्डो टाप ब्लू डेनिम हॉट पेण्ट एवं सफेद शर्ट, सफेद शर्ट एवं सफेद माइक्रो मिनी स्कर्ट तथा गाउन में प्रतिभागियों ने रेम्प वाक किया. पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर दिये मिस्टर प्रतिभागियों ने काली जीन्स और सफेद शर्ट एवं कोट पेण्ट शूट दो ड्रेसों में अपना प्रदर्शन किया। निर्णायक मण्डल ने जो भी अपना निर्णय दिया सभी ने उसको स्वीकार किया। मोटी हील के सेण्डल, निर्धारित रेड, ब्लैक गाउन न होने के कारण अधिकांश प्रतिभागियों को बाहर कर दिया गया। मिस एवं मिस्टर प्रतिभागियों द्वारा तीन प्रश्नों के सटीक उत्तर न देने के कारण भी बाहर कर दिया गया। कुछ प्रतिभागी भारत के उपराष्ट्रपति, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का नाम भी नहीं बता सके।

फर्रुखाबाद के प्रतिभागी सांसद, सदर विधायक विकास क्षेत्र, तहसील, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम भी नहीं बता सके। सभी विजेताओं को क्राउन, सैशे. गिफ्ट, सम्मान पत्र ट्राफी प्रदान की गई। सभी ने इस ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता के आयोजक फर्रुखाबाद युवा महोत्सव समिति के चेयरमैन डा० संदीप शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके निर्देशन में इस ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण स्थान मिल रहा है। सच्चिदानन्द मिश्रा, सुनील सक्सेना, हर्षित मिश्रा, पुष्पेन्द्र यादव, रामजी चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्रा ने किया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?