फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
पिकअप चालक की लापरवाही से पिकअप पलट गयी थी जिसमे दो लोगों के गंभीर चोटें आयीं थी इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी| मृतक के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्दमा दर्ज कराया है|
पड़ोसी जनपद मैनपुरी थाना ऐलाऊ के गाँव किशोरपुर भौवत निवासी विपिन कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश ने दर्ज कराये गए मुकद्दमे में कहा है कि बीती 15 दिसम्बर 2022 को अपने साथी सनोज कुमार के साथ जलालाबाद से मूंगफली का बीज लेकर घर जा रहे थे | उसी समय रास्ते में सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट पेट्रोल पम्प के पास पिकअप चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था | जिससे पिकअप पलट गयी थी और चन्द्र प्रकाश व सनोज घायल हो गए थे | जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था | जहां चन्द्र प्रकाश की उपचार के दौरान मौत हो गयी | विपिन कुमार ने तहरीर देकर पिकअप चालक और उसके मालिक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया है |
