फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
अल्पसंख्यक समुदाय के जिन लोगों ने अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम से ऋण लिया था और वह उसकी अदायगी नहीं कर सके ऐसे बकायेदारों के लिए निगम ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की है |
यह जानकारी देते हुए अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम के जिला प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के जिन लोगों ने मार्जिन मनी ऋण योजना के तहत टर्म लोन, शैक्षिक ऋण लिया था उन लोगों ने ऋण की अदायगी भी नहीं की है क़िस्त की अदायगी समय से अदा न करने पर अवशेष धनराशि पर दंड ब्याज की धनराशि ऋण में जोड़ी जाती रही है | जिससे ऋण काफी हो गया ऐसे लोग ब्याज रहित ऋण आगामी 30 जनवरी तक एकमुश्त समाधान योजना के तहत जमा कर इससे मुक्ति पायें |