तेज रफ्तार दो बाइकों में आमने-सामने हुई भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर घायल

कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

तेज रफ्तार दो बाइकें आज आमने-सामने टकरा गई। इस भिड़ंत में दोनों बाइकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र कंपिल के गांव नसरुल्लापुर निवासी 50 वर्षीय खेमकरण पुत्र पूरन लाल अपनी बाइक से कायमगंज कंपिल मार्ग पर जा रहे थे ।
उसी समय कस्बा व थाना कंपिल के मोहल्ला माझगांव का निवासी 19 वर्षीय सैफ अली पुत्र शमीम भी अपनी बाइक से निकला। दोनों बाइक तेज रफ्तार होने के कारण असंतुलित होकर एक दूसरे से ईदगाह नगला के पास टकरा गई ।टक्कर लगते ही दोनों बाइकों के चालक उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिन्हें राहगीरों की सूचना पर ई-रिक्शा द्वारा कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्रथम उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर बताकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?