Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गौशालाओं को लेकर सरकार बेहद गंभीर: गौशालाओं की व्यवस्था जांचने नोडल अधिकारी ने निरीक्षण कर हकीकत परखी

फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

गौशालाओं को लेकर सरकार बेहद गंभीर है प्रदेश भर में गौशालओँ के निरीक्षण कराये जा रहे हैं जिसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं | जिले में गौशालाओं की व्यवस्था जांचने बीते दिवस पहुंचे नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे विशेष सचिव ने गौशालाओं की हकीकत परखी तो उनको मामला समझते देर न लगी | उन्होंने कहा कि गौशालाओं में व्यवस्था तत्काल की गयी हैं जो साफ़ दिखाई दे रही हैं | गौवंशों की व्यवस्थाओं के साथ लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जायेगी |विकास खंड मोहम्मदाबाद की सितवनपुर पिथू गौवंश आश्रय स्थल पहुंचे नोडल अधिकारी ने भूसे की गुणवत्ता देख कड़ी नाराजगी जाहिर की और गौशाला में निरीक्षण के समय 618 गौवंश पाए गए जिनमे से 603 गौवंशों के इयर टैगिंग पायी गयी | बीडीओ अशोक दुबे ने नोडल अधिकारी को बताया कि गौशाला में पानी पिलाने के लिए आठ चरही व गौशाला में 11 गौपालक हैं जो गौवंश की देखरेख करते हैं | नोडल श्री दुबे ने पशु चुकित्साधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए हैं क्योंकि गौशाला में किसी भी प्रकार की दवाई नहीं पायी गयी | पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि वह इलाज के दौरान दवाई साथ लाते हैं |

इसके बाद श्री दुबे विकास खंड नबावगंज की ग्राम पंचायत कढीऊली गौवंश आश्रय स्थल पहुंचे जहाँ पर उन्होंने भूसे का स्टाक चेक किया | गौशाला में 54 कुंटल भूसा दाना पाया गया 256 गौवंश के सापेक्ष 246 के इयर टैगिंग पायी गयी | जिसपर उन्होंने खंड विकास अधिकारी गगनदीप सिंह को गौवंश बढाने और पशु सेड बनाने के निर्देश दिए | गौशाला में गौवंशों के पीने के पानी की तली में काई देख नाराजगी जाहिर की और साफ़ सफाई के निर्देश दिए | वहीं सचिव द्वारा दाना स्टाक रजिस्टर न दिखा पाने के कारण सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए|

वहीं इसके बाद नोडल श्री दुबे विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत खंदौली गौवंश आश्रय स्थल पहुंचे | निरीक्षण में 372 गौवंश पाए गए | गौशाला में बाउंड्री वाल का कार्य प्रगति मिला, 61 कुंटल भूसा और 11 कुंटल दाना पाया गया | उन्होंने गौवंशों को ठण्ड से बचाने हेतु त्रिपाल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए | बताना जरूरी है कि आयेदिन किसान आवारा गौवंशों से परेशान हैं | बीते दिनों किसानों ने आवारा गौवंशों को पकड़कर तहसील परिसर में बंद कर हंगामा किया था |

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एसडीएम सदर संजय सिंह, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, गौपालक आदि मौजूद रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?