कानपुर, आरोही टुडे न्यूज़
दक्षिण असम के करीमगंज में बजरंग दल कार्यकर्ता सम्भू कोइरी एवं जम्मू -राजौरी के डांगरी गांव में जेहादी हमलावरों ने आतंकी हमला कर दीपक व प्रिंस सहित 7 हिन्दुओं की निर्मम हत्या की गई थी जिसके विरोध मे आज बजरंगदल जिला संयोजक गौरव शुक्ला के नेतृत्वय मे अकबरपुर ओवर ब्रिज के निचे जेहादी आतंकवाद का पुतला दहेंन् व धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा । जिला संयोजक बजरंगदल गौरव शुक्ला ने बताया की पिछले दो वर्षो मे देश भर मे 10 बजरंगदल कार्यकर्ता की हत्या व कई हिन्दु नेताओं सही हिन्दु धर्म के पछ मे बोलने वालों की हत्याएँ हो चुकी है जिसके विरोध मे आज ये धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर बजरंगदल जिला संयोजक गौरव शुक्ला,प्रांत गौ रक्षा प्रमुख यशवंत जी, जिला अध्यक्ष सुशील पाण्डेय, जिला मंत्री कमलेश, विभाग मंत्री धर्मेंद्र हिमांशु जी,रवि जी,मंजुल शुक्ला जी पूर्व जिला संयोजक, रिशु जी, दिपेन्द्र जी,शुभ जी प्रचार प्रशार प्रमुख, सौर्य शुक्ला नगर संयोजक मोहित जी विवेक जी शिवम् जी प्रदुमनन जी आकाश जी अवनीश जी ऋषब जी अर्जुन जी रामु जी सोनू जी विक्की जी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।