फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे ने बुधवार को कायमगंज ब्लाक के गौवंश आश्रय स्थल खगऊ तथा शाहपुर गंगपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उन्हें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।
खगऊ गौशाला में 210 गौवंश पाये गये, सभी के 210 गौवंश की ईयर टैगिंग पायी गई। सभी गौवंश का टीकाकरण कराया गया है। दवाई व मिनरल्स का स्टॉक रखा पाया गया तथा इसका स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट पाया गया। जिन गौवंश की मृत्यु होती है उनका पोस्टमार्टम कराया जाता है, पोस्टमार्टम पंचनामा सही तरह से भरा पाया गया। गौवंश आश्रय स्थल से लिंक चारागाह की जमीन पर हरा चारा बोया गया है, जो गौवंशों को खिलाया जाता है, कुछ जमीन पर नेपियर घास भी लगी है। 40 कुन्तल भूसा पाया गया, जल्द में एक नया भूसा भंडारण कक्ष बनाया गया है, जिसकी भंडारण क्षमता 700 कुन्तल है।
इसके बाद अपराह्न एक बजे नोडल अधिकारी गौवंश आश्रय स्थल शाहपुर गंगपुर, कायमगंज का निरीक्षण करने पहुंचे। यहाँ 270 गौवंश पाये गये, जिनमें से 235 गौवंश की ईयर टैगिंग पायी गई। 235 गौवंश का टीकाकरण कराया गया है, 35 निराश्रित गौवंश कल गौशाला में आये हैं। दवाई व मिनरल्स का स्टॉक रखा पाया गया तथा इसका स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट पाया गया। जिन गौवंश की मृत्यु होती है उनका पोस्टमार्टम कराया जाता है, पोस्टमार्टम पंचनामा मृत्यु का कारण नही भरा पाया गया, जिसे भरने के निर्देश दिए गए। गौवंश आश्रय स्थल से लिंक चारागाह की जमीन पर हरा चारा बोया गया है, जो गौवंशों को खिलाया जाता है, कुछ जमीन पर नेपियर घास भी लगी है। 102 कुन्तल भूसा पाया गया, जिसमें से 50 कुन्तल भूसा दान में लिया गया है। भूसा व दाना का स्टॉक रजिस्टर देखने पर स्टॉक रजिस्टर बना पाया गया तथा बिल वाउचर भी पाये गए। 1 ही स्टॉक रजिस्टर पर भूसा, दाना व हरे चारे का विवरण दर्ज पाया गया, भूसा, दाना व हरे चारे का स्टॉक रजिस्टर अलग-अलग बनाने के निर्देश दिए गए।
आश्रय स्थल पर पशुधन सहभागिता के अंतर्गत 175 गौवंश दिये गए हैं, जिनमें से 85 गौवंश जनवरी, माह में दिये गए हैं, शेष 90 गौवंश का दिसम्बर माह तक का भुगतान हो गया है, सभी गौवंश का सत्यापन कराकर भुगतान करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ एम.अरुन्मोली, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, नोडल गौशाला/उप जिलाधिकारी कायमगंज, बीडीओ कायमगंज, पशुचिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।