अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील क्षेत्र में परिवहन विभाग के आरटीओ व अमृतपुर क्षेत्राधिकारी के द्वारा चलाया गया ओवरलोड वाहन चेकिंग अभियान । अमृतपुर में एआरटीओ के द्वारा चलाया गया सघन चेकिंग अभियान सड़क सुरक्षा के तहत किया गया चालान । एआरटीओ सुभाष चंद्र राजपूत के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें राजेपुर में दो वाहन सीज किए गए ।
अमृतपुर में एक वाहन सीज किया टोटल 242000 का जुर्माना वसूल किया । और चेकिंग अभियान के अंतर्गत 8 चालान में किए गए । एक ओवरलोड में ट्रक का 91000 का चालान कर सीज किया काम से कम 60 वाहनों को चेक किया ।