अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
तहसील अमृतपुर में 36 घंटे से तहसील परिसर का कार्य बाधित होने से अधिकारी काफी नाराज दिख रहे हैं ग्रामीणों के प्रति काफी आक्रोश है आपको बता दें अमृतपुर थाने के निकटतम ग्राम करनपुर दत्त निगार अलापुर भटौली हुसैनपुर आदि गांव के लोग गायों को घेरकर तहसील परिसर में ला रहे थे जिसकी भनक प्रशासन को लगी तो प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को खदेड़ा और कई ग्रामीणों को पकड़कर थाने में बंद कर दिया।
समय से खाने की व्यवस्था ना होने से कई गायों की मौत-
तहसील परिसर में बंद हजारों की संख्या में गाय मौजूद थे प्रशासन ने 24 से 48 घंटे तक कोई भी जानवरों की खबर नहीं ली भूखे प्यासे बेसहारा गोवंश कई गायों की मौत हो गई मारी हुई गायों को जमीन में ही जेसीबी के द्वारा दवा दिया गया।जब इसकी सूचना संबंधित अधिकारी से करनी चाहिए तो उन्होंने कोई भी उचित जवाब नहीं दिया।
