फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
विगत वर्षों की तरह इस साल भी एसएन साध ट्रस्ट की ओर से 19 20 व 21 जनवरी को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के आयोजक राकेश साध ने सेवा केंद्र पर मीडिया को शिविर के बारे में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनएकेपी डिग्री कॉलेज के सामने सेवा केंद्र में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन होगा।
मरीजों को आधार कार्ड व दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो फोटो कॉपी लाना आवश्यक है। शिविर में दिव्यांगों को कृतिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर वैशाखी आदि उपकरण मुफ्त में उपलब्ध कराये जाएगे। उन्होंने बताया कि अब हम पैरों के अलावा हाथों के भी उपकरण उपलब्ध कराएंगे। आंखें चेक कराकर चश्मे का भी वितरण करवाएंगे अक्टूबर में मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें दांतो के चेकअप के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
शिविर के संयोजक डॉ रजनी सरीन ने बताया के शिविर में डॉ सुबोध कुमार वर्मा डॉ अरुण मेहरोत्रा डॉक्टर सीमा मेहरोत्रा डॉ स्वाति बचानी आदि डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। कम सुनने वाले बालों को कान की मशीन भी दी जाएगी इसके लिए कान की जांच ऑडियोमेट्री टेस्ट की रिपोर्ट एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। डॉ सरीन ने बताया कि सरीन हॉस्पिटल में 28 जनवरी को ब्रेस्ट डिटेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया है पीड़ित महिलाएं कैम्प का लाभ उठा सकती हैं। वार्ता के दौरान अमर साध एवं उदय मौजूद रहे।