Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मेला रामनगरिया में बढ़ी रौनक: संतों ने शोभायात्रा निकालकर हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के लगाए जयकारे

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

धूप खिलने से आस्था की नगरी मेला रामनगरिया में रौनक और बढ़ गई है। संतों ने शोभायात्रा निकालकर गंगा मैया से कोरोना से निजात की प्रार्थना की। शोभायात्रा में हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के जयकारे और घंटा-घड़ियाल की धुन गूंजती रही |

पांचाल घाट भागीरथी के तट पर बसी आस्था की नगरी को 12 दिन बीत गए। मौसम की बेरुखी से मेले में रौनक नहीं थी। संतों ने गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली। मेला बाजार व मनोरंजन, कल्पवास क्षेत्र में चहल-पहल दिखी। बाजार में महिलाओं ने खरीदारी और झूलों का आनंद लिया। वैष्णव संप्रदाय अखिल भारतीय श्री पंचतेरा भाई त्यागी खालसा के महंत बालक दास की अध्यक्षता में बरगदिया घाट क्षेत्र से शोभायात्रा निकाली गई।

इसमें साधु-संत अपने हाथों में हनुमान जी के तीन निशान लेकर सबसे आगे चल रहे थे। उसके पीछे पालकी पर ठाकुर जी विराजमान थे वहीं श्रद्धालु पुष्प वर्षा कर रहे थे। गंगा के तट पर शोभायात्रा पहुचीं तो जयकारों से गंगा तट गूंज उठा। संतों ने तीन निशानों को गंगा स्नान कराया। कोरोना महामारी से निजात के लिए गंगा मइया से प्रार्थना की। बाद में परिक्रमा मार्ग से आश्रम पहुंची। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अखाड़ा के महंत नारायण दास की देखरेख में बटेश्वर धाम से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें चार वीर हनुमानजी के निशान आगे चल रहे थे। साधु-संतों ने करतब भी दिखाए। हनुमान जी के निशानों को पहली सीढ़ी पर गंगा स्नान कराया गया। पांचवीं सीढ़ी होते हुए अपने आश्रम पर पहुंचे इसके बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?