अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
पुलिस नें तहरीर के आधार पर आठ नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
तहसील अमृतपुर की नायब नाजिर आराधना सक्सेना नें अमृतपुर निवासी शिवकान्त मिश्रा, चंदाकांति निवासी रतनापुर कुबेरपुर, अमर सिंह निवासी परतापुर, साधू हरसिंहपुर,रनवीर निवासी हरिहरपुर, सोनू निवासी ग्राम नगरिया जवाहर राजेपुर, प्रमोद सिंह निवासी कुम्हरौर के साथ ही 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जिसमे कहा कि 16 जनवरी को सुबह 20-25 से अधिक लोग द्वारा हाथों में लाठी-डंडे लेकर तहसील परिसर में लगभग डेढ़ सौ गौवंशों को मारपीट बंद कर दिया| जब तहसील कर्मियों द्वारा मना किया गया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी| तहसील के बरामदें की सीढियां टूट गयी|