फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
सेवा धर्म समिति फर्रुखाबाद की ओर से टिनी टामस चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल, खतराना होली का मैदान फर्रुखाबाद में आई चेकअप निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ सुमित कटियार (लोहिया आई केयर सेंटर) आवास विकास के द्वारा बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें 72 बच्चों का परीक्षण हुआ ।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक दीपक सक्सेना , सचिव रश्मि सक्सेना, उज्जवल सक्सेना एवं संस्था व्यवस्थापक अविनाश सारस्वत (नीरज), संस्था संस्थापक आशीष बाजपेई ,योगेश श्रीवास्तव, ऋषभ कुमार , विकास बाजपेई आदि ने व्यवस्था देखी
सेवा धर्म समिति ऐसे ही सामाजिक कार्यों को आगे भी करने के लिए तत्पर है।
