Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गांव के विद्यालय में किसानों ने बंद किए अन्ना गोवंश: विद्यालय के शिक्षकों का कटा वेतन हुई कार्रवाई

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोला सोता हरपालपुर विद्यालय में किसानों के द्वारा अन्ना गोवंश बंद कर दिए गए । जिसकी सूचना ग्राम प्रधान राकेश सिंह ने अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह को दी । सूचना पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह । भारी पुलिस फोर्स के साथ उन्होंने विद्यालय के अंदर बंद गोवंश को बाहर निकलवाया । और किसानों को चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति अगर सरकारी दफ्तर या विद्यालय में बाधा डालेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान राकेश सिंह से वार्ता की और किसानों को भी समझाया कहा कि आप लोगों की समस्या को जल्द से जल्द प्रशासन के द्वारा अन्ना गोवंश को पकड़ा जा रहा है । इसीलिए आप लोग ऐसा कोई काम ना करें जिससे आप लोगों पर कार्रवाई हो । प्रशासन पूरी तरह इस समस्या का निस्तारण करने में जुटा हुआ है । और किसानों को बताया गया कि कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से गोवंशों को लाता है तो उसकी वीडियो बनाकर पुलिस व प्रशासन को दें और उन्हें बाहर से गोवंश लाने से रोके । इस दौरान अमृतपुर तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा ने ग्रामीणों से जानकारी ली स्कूल में शिक्षक हैं या नहीं मौके पर शिक्षक नहीं मिले स्कूल खुला मिला जिस पर उन्होंने राजेपुर खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह से फोन पर वार्ता की । और उन्होंने जानकारी दी इस दौरान आनन-फानन में सूचना पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों पर कार्यवाही व वेतन काटने के लिए कहा इस दौरान मीडिया ने खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह से फोन पर वार्ता की और उन्हें इस घटना के बारे में जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी है और कार्यवाही की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों का वेतन भी काटा जाएगा । इस दौरान अमृतपुर उप जिला अधिकारी पदम सिंह थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल अमृतपुर तहसीलदार संतोष कुमार कुशवाहा । अपने पुलिस फोर्स के साथ सूचना पर पहुंचे और उन्होंने अन्ना गोवंश को आजाद कराया ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?