पहली बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा -2023 में ओएमआरशीट का प्रयोग,सावधानी से भरें ओएमआर, एक गलती से कटेगा 20 नंबर

प्रयागराज :–उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न को ध्यान में रखकर पहली बार हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा -2023 में ओएमआरशीट का प्रयोग कर रहा है। ओएमआर शीट पर उत्तर देने के तरीके को लेकर परीक्षार्थियों के संशय को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ओएमआर शीट का नमूना अपनी वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया है।
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया है कि वर्ष 2023 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए जाने हैं। इस संबंध में पूर्व में ही निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में वर्ष 2021-2022 में कक्षा नौ की गृह परीक्षा इस शीट पर कराई जा चुकी है।

 

जिलों में भेजे गए प्रपत्र:

प्रथम चरण में होने वाली इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षकों से संबंधित सभी प्रपत्र, फारवर्डिंग /शिफ्टिंग सूची एवं परीक्षक सूची मंगलवार को क्षेत्रीय कार्यालय से जिलों को भेज दी गई। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने लखनऊ, झांसी और चित्रकूट मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से वर्चुअल मीटिंग कर जानकारी देने के साथ आवश्यक निर्देश दिए।

सावधानी से भरें ओएमआर, एक गलती से कटेगा 20 नंबर:

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा इस साल बदले पैटर्न पर होगी। पहली बार छात्र-छात्राओं को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी मिलेगी। 70 नंबर के प्रश्नपत्र में से 50 नंबर के उत्तर वर्णनात्मक प्रकार के होंगे और 20 नंबर के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे जिसका जवाब ओएमआर पर देना होगा। ओएमआर भरने में एक गलती भी हुई तो पूरे 20 नंबर कट जाएंगे क्योंकि ओएमआर का मूल्यांकन स्कैनिंग मशीन और कम्प्यूटर से होगा। ऐसे में ओएमआर पर भरा जाने वाला विवरण गलत होने पर ओएमआर का मूल्यांकन ही नहीं किया जाएगा। 10वीं के छात्र-छात्राओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को बोर्ड की वेबसाइट पर ओएमआर शीट का नमूना और उसे भरने के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि ओएमआर के गोले भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि न हो जाए।

वर्ष 2023 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर अंकित किए जाने के संबंध में पूर्व में दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। जिसके क्रम में 2021-22 में विद्यालयों की कक्षा नौ की गृह परीक्षा में ओएमआर शीट पर परीक्षा आयोजित कराई जा चुकी है। ओएमआर शीट पर प्रश्नोत्तर किस प्रकार अंकित जाएंगे इसका नमूना व भरने के निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।-‘दिब्यकांत शुक्ल, सचिव यूपी बोर्ड

सावधानियां:

● केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से सही गोले को गहरे निशान से भरिए।

● प्रत्येक प्रश्न का उत्तर, उत्तर पत्रक में दिए गए क्रमांक के सामने सम्बन्धित गोले में निशान लगाकर दीजिए। हर प्रश्न के चार विकल्प हैं।

● ओएमआर पर सभी प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरें, उसमें कटिंग ओवर राइटिंग कदापि न करें।

● ओएमआर पर व्हाइटनर का प्रयोग न करें तथा उसे खुरचें नहीं अन्यथा उत्तर का मूल्यांकन नहीं होगा।

● प्रत्येक प्रश्न का उत्तर केवल एक ही पूरे गोले में गहरा तथा पूरा निशान लगाकर दीजिए।

● उत्तर के लिए दिए गए सही गोले में निशान लगाएं। उत्तर पत्रक पर अन्य कहीं-कोई निशान न लगाएं।

● प्रश्न-पत्र मार्का/सीरीज के अन्तर्गत प्रश्न-पत्र के ऊपर अंकित प्रश्न-पत्र संख्या के साथ ब्रैकेट में अंकित उसका मार्का/सीरीज़ जो अंग्रेजी के दो बड़े अक्षरों में ( AB), ( WB), ( WX), ( BZ) आदि की भांति अंकित होगा उसे पूर्ण शुद्धता के साथ ओएमआर उत्तर पत्रक पर यथास्थान अंकित करना होगा तथा उससे सम्बन्धित गोलों को भरना होगा।

● कक्ष निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि यह अपने सामने ही प्रश्न-पत्र का मार्का / सीरीज तथा चित्रकला/संगीत वादन विषय में प्रश्न-पत्र का भाग-1 अथवा भाग-2 अंकित कराएं जिसे परीक्षार्थी द्वारा हल किया गया है।

● कतिपय प्रश्नपत्रों में उसके मार्का/सीरीज का उल्लेख नहीं है। अतएव इस प्रकार के प्रश्न पत्रों के संबंध में ओएमआर पत्रक पर प्रश्न-पत्र मार्का/सीरीज में कुछ भी अंकित नहीं करना है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?