फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
सदर तहसील बार एसोशिएशन चुनाव के सम्बन्ध में नॉन सी.ओ.पी.मतदाताओं को वोटर बनाये जाने की माँग को लेकर युवा अधिवक्ताओं ने एल्डर्स कमेटी को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को तहसील सदर बार एसोशिएशन के दो दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने राजेश यादव एडवोकेट के नेतृत्व में एक ज्ञापन एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया को सौंपा गया।
जिसमे कहा गया है कि आपके द्वारा ज्ञात हुआ है कि तहसील बार का चुनाव संपन्न कराने हेतु अधिवक्ता मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है जिस सम्बन्ध हम सभी युवा अधिवक्ता जो कि तहसील सदर मे विधिवत विधि कार्य करते आ रहे हैं, जिनमें काफी अधिवक्ता दस वर्ष या उससे कम वर्षो से विधि कार्य रहे हैं।
लेकिन व्यस्तताओं व कुछ निजी कारणों से अपना सी.ओ.पी.नम्बर नहीं ले पाये हैं,उनको नॉन सी.ओ.पी.नम्बर वाले अधिवक्ताओं को तहसील बार के चुनाव की मतदाता सूची में सम्मलित करने की माँग की है। जिससे सभी अधिवक्ता चुनाव में अपनी-अपनी भागीदारी कर सकें एवं सामूहिक सहमति से चुनाव सम्मपन हो सके,एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद कनौजिया ने बयाया कि युवा अधिवक्ताओं की तरफ से एक ज्ञापन दिया गया है उनकी माँग का स्वागत है कमेटी के पदाधिकारी आपस में निर्णय लेकर इस पर विचार करेंगे,चुनाव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव वॉयलॉज के अनुसार किया जाएगा।
इस अवसर पर ओम प्रकाश दुबे,रविनेश यादव,जनार्दन राजपूत,अनूप कटियार, आशीष शाक्य,अजय मिश्रा, गोकुलेश सक्सेना,अतुल शाक्य,अजय सिंह,प्रदीप कुमार यादव,इंद्रेश कुमार, रंजन शाक्य,संजीव शाक्य, सुनील कुमार,रविंद्र सिंह, निखिल मिश्रा,होशियार सिंह आदि समेत दर्जनों वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
