सीडीओ, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र के सभी प्रधानों व जिलापंचायत सदस्यों के साथ की आवश्यक बैठक

अमृतपुर,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

तहसील परिसर अमृतपुर में सीडीओ एम. अरुण मोली, उप जिलाधिकारी पदम सिंह, क्षेत्राधिकारी रविंद्र नाथ राय द्वारा राजेपुर क्षेत्र के सभी प्रधानों के साथ एक आवश्यक बैठक की,जिसमें जिला पंचायत सदस्यों को भी मौके पर बुलाया गया।
बैठक के दौरान समस्त अधिकारियों ने सामूहिक रूप से कहा कि गांव में सरकारी बिल्डिंग बनी है उनमें अंन्ना मवेशी ना जाने दें जिससे कि हम लोगों की बदनामी होती है, गाय हमारी मां है और उस मां को घर से बाहर मत निकालो।
बीते दिनों किसानों द्वारा तहसील परिसर में अन्ना पशुओं को बंद किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है, जिसको लेकर क्षेत्र के प्रधानों को उप जिलाधिकारी पदम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अपने सीमा बॉर्डर पर चौकसी रखे जो शाहजहांपुर ब हरदोई के व्यक्ति फर्रुखाबाद जिले में गाय ने भेज पाए।

सीडीओ एम अरुण मोली के द्वारा भी कहा गया है कि सब लोग अपने जिले की बदनामी कराने में जुटे हैं और यह गाय कहीं दुसरी जगह से आ गई हैं हमारे जिले में इतनी गाय नहीं थी उसी को देखते हुए सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र में सुचारू रूप से शांति व्यवस्था बनाए रखें,और स्कूलों में गाय घुसने दे अगर स्कूलों में गाय अचानक घुस जाती है तो नन्हे-मुन्ने बच्चों को नुकसान हो सकता है।


प्रधान मौके पर उपस्थित हुए उक्त मीटिंग करीबन 30 मिनट तक चली, इस दौरान आला अधिकारियों ने सभी ग्राम प्रधानों एवं जिला पंचायत सदस्यों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों को हिदायत दी गई सीमा बॉर्डर पर विशेष ध्यान रखें संतोष सिंह आसाराम सिंह जयचंद पंचम सिंह रमाकांत रिंकू सिंह रामबरन राकेश सुधीर प्रदीप गुप्ता प्रवीण कुमार अभय सिंह अनिल कुमार आसाराम विकास संजू राजकुमार जयचंद प्रदीप संजू तिवारी शिव दत्त तिवारी अनेक पाल रमाकांत सुधीर मुलायम कीर्ति कुशवाहा आदि प्रधान मौके पर मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?