कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।केबिन मैन की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सहित आरपीएफ पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है ।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है ।दरअसल आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव नरसिंहपुर के पास पोल संख्या 166/5 के पास अज्ञात व्यक्ति नेगाड़ी संख्या 15038 कासगंज कानपुर के आगे कूदकर अपनी जान दे दी ।फिलहाल में केबिन मैन की सूचना पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी कायमगंज सोहराब आलम प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल सहित आरपीएफ ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की है ।
अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।मृतक युवक लगभग 35 से 40 वर्ष का प्रतीत हो रहा है ।युवक का क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है ।जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पाया जा रहा है ।इसी के साथ ही पुलिस लोगों से शव की शिनाख्त कराने में भी जुट गई है ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट