अनियंत्रित ट्रक की कार से भिड़ंत,तीन लोगों की हुई मौत, मचा कोहराम

शमसाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़

पड़ोसी जनपद एटा में अनियंत्रित ट्रक की कार से भिड़ंत हो गयी | दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी |

थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी निवासी जावेद उम्र 65 वर्ष पुत्र जमील जो दिल्ली के ओखला शहर में सिलाई का कार्य करते हैं | नगर के मोहल्ला शेर बानी टोले में रिश्तेदारी जहां बहिन की सास की मौत हो गई थी जिसकी सूचना जावेद को दिल्ली में दी गई थी | सूचना के बाद उक्त लोग कार द्वारा अंतिम यात्रा में भाग लेने के लिए ओखला से शमशाबाद आ रहे थे | एटा जनपद के थाना पिलुआ के निकट गुजरते समय पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने लापरवाही से चलाकर कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई |

बताया गया है कि जावेद जिस आर्टिका कार में परिजनों रिस्तेदारो के साथ शमसाबाद आ रहा था उस कार को चालक रिजबान पुत्र शहादत निवासी मोहल्ला गढ़ी चला रहा था | कार चालक के अलावा मृतक जावेद के पुत्र फिरोज दामाद भैया निवासी लोहा मंडी आगरा एवं मृतक रसीद निवासी मोहल्ला सिकंदरपुर महमूद रेलवे से रिटायर कर्मचारी बताए गए हैं | बताया गया घायल बेबी पत्नी रशीद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गयी | ट्रक तथा कार के बीच हुई भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया | मृतक जावेद के 5 बच्चो में तीन बेटे और दो बेटियां हैं|

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?