फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
गणतंत्र दिवस को लेकर 26 जनवरी को जिले भर में शराब की दुकाने बंद रहेंगी | जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गणतंत्र दिवस पर्व को सौहार्द पूर्ण मनाये जाने के उद्देश्य से जिले की सभी वाइनशॉप को बंद रखने के निर्देश जारी किये हैं |
जिलाधिकारी श्री सिंह ने राष्ट्रीय पर्व के तहत जिले की सभी मदिरा , देशी, अंग्रेजी, वियर, भांग सहित एफएल -6 को बंद रखा जाए | उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, आबकारी निरीक्षकों तथा पुलिस प्रशासन को निर्देशों को अमल में लाने के लिए कहा है| हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को ड्राई-डे होगा। इस दिन शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। हर साल की तरह इस तारीख को सरकारी अवकाश रहेगा। ड्राई डे पर शराब की दुकानें खोलने पर कड़ी सजा का प्रावधान है। शराब का ठेका निरस्त भी किया जा सकता है।
