मोहम्मदाबाद,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज़
मंद बुद्धि होने की जानकारी होने पर वधु पक्ष ने घर आयी बरात के दौरान दूल्हे से पैसे गिनवाए | पैसे न गिन पाने पर लड़की पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया जिस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई | इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस को दी गयी | पहुँची पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों को बुलाया जहां बातचीत होने के बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा |
विवरण के अनुसार पड़ोसी जनपद मैनपुरी थाना बिजनौर के गाँव बबीना निवासी सूरज पाल सिंह राजपूत अपने बेटे अमन की बरात लेकर कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गाँव दुर्गुपुर निवासी सूरजपाल के घर बैंड बाजा की धुनों के साथ पहुंचे थे | जहां अमन की शादी सूरजपाल की पुत्री सीता के साथ विवाह होना था | जिस समय द्वारचार कार्यक्रम हो रहा था उसी समय ग्रामीणों में दूल्हा अमन को लेकर चर्चाएँ होने लगीं | चर्चाओं का माहौल गर्म देख लड़की पक्ष ने दूल्हे से पैसे गिनवाए तो दूल्हा अमन पैसे नहीं गिन सका| जिसपर दुल्हन ने अमन के मंद बुद्धि होने पर यकीन कर लिया और शादी करने से इनकार कर दिया| जिस बात को लेकर वर व वधु पक्ष में नोकझोंक होने लगीं | विवाद बढ़ने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गयी| जिसपर पुलिस मौके पर पहुँच गयी पुलिस ने मामले की जानकारी की और दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया | सुबह कोतवाली में पुलिस ने दोनों पक्षों की बात कराई जहां लड़की पक्ष ने शादी करने से साफ़ इनकार कर दिया | जिसपर दूल्हा अमन को बिना शादी के ही वापस लौटना पड़ा | दोनों परिवारों में आक्रोश देखा गया |
