फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
जिले की प्रमुख कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के द्वारा 21 जनवरी को एक भारत- श्रेष्ठ भारत यात्रा का भव्य आयोजन किया गया है। यात्रा के अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना एवं संयोजक आकांक्षा सक्सेना ने बताया एक भारत श्रेष्ठ- भारत की भव्य यात्रा 21 जनवरी को दोपहर पांडेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होगी। यात्रा चौक बाजार घुमना बाजार होते हुए स्वराज कुटीर पर समाप्त होगी।
इस यात्रा में किसी एक प्रांत की वेशभूषा मंगल वेश में इच्छुक लोग शामिल हो सकते हैं। मालुम हो कि प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली इस यात्रा की जिले में काफी धूम रहती है।
