Download App from

पुलिस अधीक्षक ने मौनी अमावस्या को लेकर रुट डायवर्जन का दिया आदेश, 6 रुट बदले

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मौनी अमावस्या को लेकर रुट डायवर्जन का आदेश दिया। जिसमें उन्होने 6 रुट बदले।
आपको बतादें कि एसपी मीणा द्वारा जो रुट डायवर्जन किये गये है उसमें कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ को आने वाले वाहन गुरसहायगंज से छिबरामऊ के लिए डायवर्ट किये जाएगें, छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को आने वाले वाहन थाना जहानगंज के सामने रोके जाएगें,बेबर से फतेहगढ़ की ओर आने वाले वाहन मदनपुर चैकी व रोहिला तिराह के पास मोहम्मदाबाद में रोका जाएगा,एटा से फतेहगढ़ की ओर आने वाले वाहन,बिराहिमपुर थाना अलीगंज वार्डर पर कस्बा कायमगंज के बाहर पतौरा वेरिया तिराहे पर रोका जाएगा,शाहजाहपुर-बरेली से फतेहगढ़ की ओर आने वाले वाहन थाना अल्लाहगंज,हुल्लापुर व शाहजाहपुर में रोक जाएगा,हरदोई से आने वाले वाहन रुपापुर तथा पाली मेे रोके जाएगें।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल