Download App from

जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मां गंगा को स्वच्छ अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

जिला गंगा समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मां गंगा को स्वच्छ अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन मेला श्री रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में किया गया |कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र के सयुंक्त तत्वाधान में किया गया | नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता,जागरूकता कार्यक्रम इत्यादि विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य है युवाओं को मां गंगा का सरंक्षण करने के लिए जागरूक करना |युवाओं के द्वारा मां गंगा को स्वच्छ करने में क्या-क्या कार्य किए जा सके उसके बारे में अवगत कराया जा सके |

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मेला सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती दीपाली भार्गव जी के द्वारा युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया | उन्होंने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है |हम सभी को आगे बढ़कर इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए | विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विकास अधिकारी श्री योगेंद्र पाठक जी ने कहा कि युवाओं के द्वारा मां गंगा को स्वच्छ बनाने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने के लिए विशेष कार्य करना चाहिए |जिला गंगा समिति के सचिव एवं प्रभागीय निदेशक श्री आर एस यादव ने कहा कि हमारी नदियों एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी को कार्य करना चाहिए | अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण करना चाहिए |

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि युवाओं को नमामि गंगे परियोजना से जोड़ने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है | गंगा सरंक्षण के साथ-साथ युवाओं को अर्थ गंगा एवं G20 के कार्यों से भी जोड़ा जा रहा है | मुख्य वक्ताओं के रूप में गंगा विचार मंच के जिला संयोजक श्री भूपेंद्र प्रताप सिंह, पर्यावरण विभाग से जुड़े श्रीमती श्वेता दुबे एवं सुदेश दुबे ने विस्तृत रूप से अपने विचार प्रस्तुत किये |कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा युवाओं ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य,गीत एवं अपने विचार प्रस्तुत किए |

कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी युवाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |उप प्रभागीय निदेशक श्री ओम प्रकाश,क्षेत्राधिकारी श्री एस के श्रीवास्तव, संचालनकर्ता श्री वैभव सोमवंशी,श्री रोहित दीक्षित,भारत सिंह,नितिन,राहुल वर्मा एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?