Download App from

पुलिस कप्तान के निर्देशन में जनपद के सभी थानेदारों ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद के सभी थानेदारों ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही बैंकों में जाकर आसपास घूम रहे संदिग्धों से पूँछताछ कर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उचक्कों में खलबली मची रही।

विवरण के अनुसार एसपी श्री मीणा के निर्देशन में प्रतिदिन चलाए जा रहे इस अभियान से अपराध पर काफी अंकुश लगाया गया है। जहाँ एक ओर पुलिस खुले घूूम रहे अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। वहीं दूसरी ओर तिराहे, चौराहों पर पुलिस के जवान वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। साथ ही संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों को रोककर उनसे पूँछताछ भी कर रहे हैं।
इतना ही नहीं पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाते हुए बैंको के बाहर खड़े व घूम रहे लोगों से पूँछताछ की और उन्हें हिदायत दी कि अनावश्यक बैंकों के आसपास न घूमे। साथ ही बैंक के अंदर जाकर चेकिंग की और आये उपभोक्ताओं को जागरुक भी किया। सभी को निर्देश दिया गया कि जो भी ब्यक्ति संदिग्ध लगे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पूरे ज़िले के सभी थाना प्रभारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान चलाया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल