Download App from

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, आईसीसी ने लगाया बड़ा जुर्माना

लखनऊ:–भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में शनिवार (21 जनवरी) को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने 18 जनवरी को खेले गए पहले वनडे में 12 रनों से जीत हासिल की थी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाया था। अब दूसरे वनडे में टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी। उससे पहले एक बुरी खबर आई है।भारतीय टीम पर मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। पहले वनडे के दौरान धीमी ओवर गति का हर्जाना रोहित शर्मा और उनकी टीम को भुगतना पड़ा। मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भारतीय टीम पर यह जुर्माना लगाया। टीम इंडिया निर्धारित समय तक तीन ओवर पीछे रही। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा,आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ”खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, क्योंकि टीम निर्धारित समय में गेंदबाजी करने में विफल रही है।” तीन ओवर पीछे रहने के कारण मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध के लिए प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी और नितिन मेनन, तीसरे अंपायर के एन अनंतपद्मनाभन और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने टीम इंडिया पर धीमी ओवर गति का आरोप लगाया था।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?