Download App from

बुलेट पर बीयर पीने के चक्कर में कटा 31 हजार का चालान- कर ली हवालात की सैर

पुलिस ने 31 हजार रुपए का चालान काटकर उसके हाथ में थमाते हुए स्टंट बाज को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी।

गाजियाबाद। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर सुर्खियां बनने के लिए युवक युवतियां अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की सांस रोकने से जरा भी नहीं घबरा रहे हैं। एक्सप्रेस वे पर बीयर पीते हुए जब एक युवक ने बुलेट से फर्राटा भरा तो सजग हुई पुलिस ने 31 हजार रुपए का चालान काटकर उसके हाथ में थमाते हुए स्टंट बाज को गिरफ्तार कर हवालात की सैर करा दी।

दरअसल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुलेट पर फर्राटा भरते हुए स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बुलेट बाइक पर सवार होकर एक्सप्रेस वे पर फर्राटा भर रहा युवक हाथ में बीयर की कैन थामकर उसे गटागट हलक से नीचे उतार रहा है। एक हाथ में साहब के बीयर की कैन है तो दूसरे हाथ से हैंडल थामकर स्टंट बाज एक्सप्रेस वे पर बुलेट दौड़ा रहा है। लापरवाही की हद की बात तो यह है कि स्टंट कर रहे युवक ने सिर पर हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ है ताकि एक्सीडेंट होने पर उसकी जान बची रह सके।

बैकग्राउंड में एक गाना भी चल रहा है जिसके बोल शहर तेरे में घूमे गाड़ी सितम सारा हाल है, मैं मन्नै सुनी तू ऑन रोड पर पैग मारता वाले हैं, गूंज रहा है। एक्सप्रेस वे पर मसूरी थाना क्षेत्र का होना बताए जा रहे वीडियो को लेकर सजग हुई पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर बुलेट का 31 हजार रुपए का चालान काट दिया है। पुलिस ने ऑनलाइन चालान काट कर स्टंट बाज को भेजते हुए जब थाना मसूरी पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए तो पुलिस ने बीयर पीते हुए बुलेट चलाने वाले स्टंट बाज को देर रात गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बुलेट बाइक भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है। गिरफ्तार किया गया युवक नूरपुर गांव का रहने वाला अनुज बताया जा रहा है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?