Download App from

कायमगंज बार एसोसिएशन के बैनर तले धरने पर बैठे अधिवक्ता

कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
बीते दिन 20 जनवरी को कायमगंज बार एसोसिएशन के बैनर पर एकत्र हुए अधिवक्ताओं ने अपने दो साथी वकीलों के ,पुलिस द्वारा किए गए चालान का विरोध व्यक्त करते हुए थाना प्रभारी कंपिल का पुतला दहन किया था।
पुतला दहन के समय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। जिस समय अधिवक्ता पुतला दहन कर रहे थे। धूँ-धूँ कर जल रहे पुतले को अपने कब्जे में लेने तथा उसे बुझाने के प्रयास में कोतवाली के उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने पुतले पर पानी डाल दिया था ।

जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं तथा पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक के साथ धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई थी। पुलिस की इस कारगुजारी से और आक्रोश बढ़ गया था। इसके तुरंत बाद अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा करते हुए उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी पुलिस कर्मचारी को न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसी के साथ न्यायालय परिसर में दाखिल होने वाले ऐसे उन सभी पुलिसकर्मियों का सक्षम अधिकारी से एमबी एक्ट में चालान भी करवाया जाएगा जो एमबी एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे। दिए गए ज्ञापन तथा की गई घोषणा के अनुसार ही आज सिविल जज मुंसिफ कोर्ट न्यायालय परिसर कायमगंज में अधिवक्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए ।आक्रोशित अधिवक्ता पुलिस की कारगुजारी को अविधिक बता रहे हैं।


उनका कहना है कि जब तक थाना प्रभारी कंपिल , जिसने गलत ढंग से उनके एक साथी अधिवक्ता का चालान एमवी एक्ट में न्यायालय आते समय किया। वही दूसरे का ऐसी ही स्थिति में शांति भंग की धारा 151 में चालान किया। इसके ट्रांसफर के साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कायमगंज , जिन्होंने पूरा तानाशाही रवैया अख्तियार करते हुए 20 जनवरी को उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन के समय अभद्रता की हदें पार कर दी। इन दोनों थाना प्रभारियों का जब तक ट्रांसफर नहीं होगा। उनका धरना प्रदर्शन तथा अन्य बे घोषणाएं जो सौंपे गए ज्ञापन में की गई हैं । उन्हीं को मुद्दा बनाकर आंदोलन जारी रहेगा । आंदोलनरत वकीलों ने रिमांड तथा पैरोकार पुलिसकर्मियों को आज न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया ।अधिवक्ताओं के अनिश्चितकालीन आंदोलन की पुलिस पल-पल की खबर जुटा रही है। इसी बीच अपुष्ट सूत्रों से यह ज्ञात हुआ है कि पुलिस द्वारा वकीलों के साथ सुलह- समझौता करने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है। हो सकता है पुलिस अपना अड़ियल रवैया छोड़े, तो अधिवक्ताओं से समझौता 23 जनवरी दिन सोमवार तक हो जाने की संभावना बन सकती है। फिलहाल आक्रोशित अधिवक्ता अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए अपना आंदोलन कर रहे हैं । इस बीच किसी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दोनों के बीच मध्यस्थता करने की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?