फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर कोई गंभीर आरोप लगाये, जिससे उत्तेजित उसकी पत्नी ने चाकू से हमला कर, अपने पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुढ़नामऊ का निवासी नितिन बाथम और उसकी पत्नी रामबेटी में शनिवार रात में परस्पर गंभीर आरोप लगाने का मामला यहां तक बढ़ गया कि पत्नी रामबेटी ने अपने, पति नितिन बाथम के ऊपर चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान घर में मचीचीख पुकार सुनकर ग्रामीण पड़ोसी आ गये।
इसके बाद गंभीर रूप से घायल नितिन बाथम को फर्रुखाबाद के डॉक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां घायल नितिन बाथम की मां तारावती ने पुलिस को अपनी पुत्रवधू रामबेटी व एक अन्य युवक के विरुद्ध तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी।