कमालगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
थाना कमालगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव शेरपुर रुस्तमपुर की रेलवे गुमटी 138 के निकट बीती रात गोवंशो की कटने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संबंध प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव थाना शेखपुर रूस्तमपुर गुमटी नंबर 138 के पास शनिवार रात लगभग 8 बजे कानपुर, कासगंज रेलवे ट्रैक पर 3 गोवंशो की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। रविवार की सुबह शेखपुर रेलवे क्रॉसिंग पर करीब 200 मीटर की दूरी पर, प्रधान शेखपुर रामसेवक बबलू, अखिल भारतीय महासभा गौरक्षक के कानपुर मंडल अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,महंत हरी गिरी महाराज गौ रक्षक के जिला अध्यक्ष, की सूचना पर आनन-फानन में नायब तहसीलदार अनवर हुसैन, और कानूनगो अंकित कुमार, तथा हलका इंचार्ज एसआई अयूब खान थाना पुलिस के साथ पहुंचे।
ग्राम प्रधान रामसेवक बबलू ने बताया यह घटना शाम 8ः00 बजे की है और इसी के चलते सभी के सहयोग से तीनो गायो अंतिम संस्कार कर दिया है।
