लख़नऊ,
स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बेहद नाराज हैं.
सपा एमएलसी के रामचरितमानस पर विवादित बयान से पार्टी के अंदर भारी असंतोष है.
सपा के सवर्ण विधायकों में भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर नाराजगी है.
कई विधायकों ने फोन पर अखिलेश यादव से बात की है.
इसको देखते हुए अखिलेश यादव ने पार्टी के मीडिया सेल को स्वामी के बयान पर बोलने के रोका है.
सूत्रों के अनुसार सपा प्रमुख मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं. पार्टी प्रमुख स्वामी के बयान पर बड़ा और कठोर फैसला ले सकते हैं.
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि स्वामी समाजवादी नहीं हैं…
स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान पर सपा ने किनारा किया
रामचरितमानस वाले बयान से सपा ने किनारा किया
सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने बयान को किया खारिज
स्वामी प्रसाद मौर्या का ये निजी बयान है-रविदास मेहरोत्रा
यह समाजवादी पार्टी का स्टैंड नहीं है
नेताओं को महंगाई,बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार पर बोलना चाहिए
मौर्या ने अज्ञानतावश इस प्रकार की टिप्पणी की- रविदास
राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में पूरा प्रकरण है-रविदास मेहरोत्रा
जल्द ही अखिलेश यादव कार्रवाई करेंगे- रविदास मेहरोत्रा.
