अमृतपुर ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना स्थित कस्बा अमृतपुर में सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। जिसमें स्कूल के समस्त आचार्यों व बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के छायाचित्र पर 1- 1 पुष्प अर्पित किया। जिसके चलते बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में अवगत कराया गया तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनेक कार्यों को बताया गया।इसमें अध्यक्ष राम दुलारे अवस्थी द्वारा बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के नारों के बारे में बताया गया। जिसमें समस्त बच्चों द्वारा कुछ गीत प्रस्तुत किए गए।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार अवस्थी द्वारा बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उनके द्वारा किए गए महान कार्यों के बारे में भी बताया गया तथा उन्होंने बताया कि एक बार नेताजी सुभाष चंद्र बोस आईएएस की परीक्षा में बैठे तो उसमें एक प्रश्न आया कि किसी भी देश पर राज कैसे किया जा सकता है तो उन्होंने उसका उत्तर दिया कि फूट डालो राज करो। जिसके तहत अंग्रेजों ने भारत पर कब्जा किया जिसके बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपना अहम योगदान देकर अपना खुद का जीवन त्याग कर भारत मां की रक्षा की। देश को आजादी के दौरान नेता जी का नारा तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूँगा विश्वप्रसिद्ध रहा। जिसमें समस्त आचार्य गणों ने भी अपने-अपने तथ्य प्रस्तुत किये।
