कानपुर देहात, आरोही टुडे न्यूज़
रिपोर्ट- शुभ त्रिवेदी
जनपद कानपुर देहात के ब्लॉक अकबरपुर स्थित माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल में सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा एवं साथ में बच्चों ने ली शपथ आपको बताते चलें पूरा मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के माउंटेन व्यू सिटी पब्लिक स्कूल का है जहां पर स्कूल के संस्थापक दिनेश महाजन एवं डॉक्टर पूनम गुप्ता के नेतृत्व में बच्चों ने तिरंगा शोभायात्रा निकाली एवं देश के प्रति सच्ची लगन एवं निष्ठा से काम करने की शपथ ली एवं भविष्य में कभी भी देश के प्रति जान भी देनी पड़ जाए तो हंसते-हंसते देश के नाम कुर्बान हो जाएंगे ऐसा डॉक्टर पूनम गुप्ता ने बच्चों को शपथ दिलाई।
इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल मीता चतुर्वेदी शिक्षकों के रूप में विशाल यादव, अंकुर श्रीवास्तव, समरजीत यादव ,वरुण सिंह, जैस्मिन समेत अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। बच्चों में अनस सिद्दीकी, शोएब खान ,ध्रुव राज सिंह अंश तिवारी विशाल तिवारी नजर पठान संचित वर्मा समेत अन्य छात्र गण मौजूद रहे।
