फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिला गगां समिति के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए मेला श्रीरामनगरिया में मशाल यात्रा का आयोजन किया गया | यात्रा का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें कई गंगादूत एवं अन्य युवा साथी गण उपस्थित रहे |यात्रा का उद्देश्य लोगों को मां गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक करना एवं इस अभियान में लोगों की जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए किया गया | जिसके द्वारा मेला क्षेत्र में आए , श्रद्धालु स्वच्छता बनाकर रखें एवं प्लास्टिक व पॉलिथीन का प्रयोग ना करें |सभी युवाओं ने हाथ में मशाल जला कर मेला क्षेत्र में घूम- घूम कर लोगों को गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया |
जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है |प्रत्येक नागरिक के अंदर गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने की भावना होनी चाहिए | प्रयास करना चाहिए कि हम हर जगह स्वच्छता को बनाकर रखें एवं प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग ना करें |प्रतिवर्ष देखने को मिलता है कि मेले के उपरांत भारी मात्रा में मेला क्षेत्र में गंदगी देखने को मिलती है, पॉलिथीन भारी मात्रा में फैली मिलती है जोकि धीरे-धीरे गंगा के जल में पहुँच जाती है जिससे गंगा का जल अशुद्ध होता है |
इसको रोकने के लिए सभी युवाओं ने दुकानदारों एवं मेला क्षेत्र में रह रहे लोगों को जागरूक किया |अंत में सभी युवाओं एवं अन्य स्थानीय लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली | इस अवसर पर अचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल, गंगा दूत शान्तनु कटियार, निशू कटियार, सचिंत,सुमित, विकास, राहुल वर्मा, सुखवीर, सचिन एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |